योग से निरोग बनाने को जुटे देश भर के शिक्षक व प्रशिक्षक-जागरण

योग से निरोग बनाने को जुटे देश भर के शिक्षक व प्रशिक्षक-जागरण

 योग से निरोग बनाने को जुटे देश भर के शिक्षक व प्रशिक्षक-जागरण 

योग के माध्यम से लोगों को निरोग बनाने व इसके महत्व को समझाने के लिए सरिता विहार स्थित सामुदायिक केंद्र में रविवार को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से आए करीब 200 योग शिक्षक, प्रशिक्षक और योग प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम सुबह करीब नौ बजे से शुरू होकर शाम करीब पांच बजे तक चला।

मुख्य अतिथि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के संयुक्त निदेशक डॉ. मनीष पाण्डेय ने कहा कि योग हमारी वर्षो पुरानी परंपरा है। योग करने से काफी हद तक रोगों से बचाव किया जा सकता है और जो लोग योग करते हैं, उन लोगों के निरोग रहने की संभावना कहीं अधिक होती है। उन्होंने आइएफवाइपी से जुड़े शिक्षकों, प्रशिक्षण देने वाले प्रतिनिधियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व स्तर पर योग को पहुंचाने में इनका योगदान महत्वपूर्ण है।