पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सरकार ने दिल्ली समेत पांच शहरों को चुना

पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सरकार ने दिल्ली समेत पांच शहरों को विकल्प के रूप में चुना

मोदी सरकार ने 21 जून2019 को होने वाले पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसके अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के लिए दिल्ली समेत पांच शहरों का चयन किया है। चार अन्य शहरों में शिमला, मैसूर, अहमदाबाद और रांची शामिल हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद सरकार का पहला बड़ा राष्ट्रीय आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून 2019 को विश्वव्यापी स्तर पर योग दिवस के रूप में मनाने की मान्यता मिलने के बाद 2015 से आयुष मंत्रालय इस दिन योग महोत्सव का आयोजन करता है। किसी एक शहर में मुख्य आयोजन होता है जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करते हैं।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने मुख्य आयोजन के लिए छह शहरों पर विचार करने के बाद पांच शहरों के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजे दिये हैं। पीएमओ द्वारा मुख्य कार्यक्रम के आयोजन स्थल के लिए शहर के नाम पर मंजूरी मिलने का मंत्रालय को इंतजार है। आयूष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी हैं और कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित होगा।’

इस बीच योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली में शनिवार से दो दिवसीय योग महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया है। मंत्रालय के मातहत संचालित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित योग महोत्सव का उद्घाटन आयुष मंत्री श्रीपाद यसो नाइक करेंगे। अधिकारी ने बताया कि इसमें करीब 10,000 लोग शामिल होंगे जिसमें योग शिक्षक, पेशेवर आदि शामिल हैं। इसका उद्देश्य मुख्य कार्यक्रम से पहले योग का माहौल बनाना और लोगों को 21 जून कार्यक्रम के बारे में संवेदनशील बनाना है।’’

संयुक्त राष्ट्र ने मोदी द्वारा योग को वैश्विक रूप से मनाने का आह्वान किए जाने के बाद 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर घोषित किया गया। योग की शुरुआत भारत में पांच हजार वर्ष पहले हुई थी।