गणतंत्र दिवसके मौके पर उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में होगा योग

गणतंत्र दिवसके मौके पर उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में होगा योग

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने स्कूलों को आदेश जारी कर बताया है कि योग कार्यक्रम को समूह में कराया जाए, जिसमें शिक्षक, छात्र व इच्छुक अभिभावक एक साथ प्रतिभाग करें, छात्रों के साथ योगासन के वैज्ञानिक पक्ष को साझा करें। सामूहिक योगासन प्रशिक्षित योग शिक्षक की देखरेख में कराया जाए। मौसम की अनुकूलता को ध्यान में रखा जाए। छात्रों की आयु व स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर 20 से 45 मिनट तक सूक्ष्म योग, आसन, प्राणायाम आदि कराया जाए। योग के लिए चटाई, दरी, चादर की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप और फोटोग्राफ को साझा किया जाए। योगासन कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का एक अंग बनाते हुए उत्साहपूर्वक सम्पन्न कराया जाए। साथ ही इसकी संकलित आख्या प्रेषित की जाए।गणतन्त्र दिवस पर स्कूलों में ध्वाजरोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आदि का भी आयोजन होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक गिर्जेश चौधरी ने बताया कि योग मॉड्यूल का विकास कर शिक्षकों को शिक्षण प्रक्रियाओं को और प्रभावी बनाना है। इसी मकसद से यौगिक क्रियाओं को शिक्षण प्रक्रियाओं से जोड़ने के लिए पूर्व से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।