लखनऊ विश्वविद्यालय में योग हुआ अनिवार्य विषय

लखनऊ विश्वविद्यालय में योग हुआ अनिवार्य विषय

नए शैक्षणिक सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय में योग और खेल की पढ़ाई अनिवार्य होगी। विश्वविद्यालय इसकी तैयारी में है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पैटर्न पर एलयू स्नातक के पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने का फैसला पहले ही कर चुका है। इसके साथ ही एक्सट्रा करिकुलर को बढ़ावा देने की तैयारी है। अब विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर में योग और एक खेल में दाखिला लेना होगा। विवि की ओर से प्रस्तावित 20 खेलों में एक विकल्प चुनना होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में एथलेटिक्स असोसिएशन के महासचिव आरबी. सिंह ने बताया कि नए सत्र से इसे अनिवार्य बनाया जाएगा। दोनों गतिविधियों में एक वर्ष में लगभग तीन फीसदी अंक दिए जाएंगे। योग और खेल के एक साल में 60 अंक होंगे।