योगा टीचर्स की भर्ती की मांग

योगा टीचर्स की भर्ती की मांग

योगा टीचर्स की भर्ती की मांग  योग प्रशिक्षितों ने स्थायी नियुक्ति और विद्यालयों में योग को अनिवार्य विषय करने की मांग को लेकर नगर में प्रदर्शन किया। प्रशिक्षितों ने कलक्ट्रेट परिसर में भी प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा गया कि संपूर्ण राज्य में 25 हजार योग प्रशिक्षित रोजगार के लिए भटक रहे हैं, लेकिन सरकार मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने शीघ्र मांग पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
योग प्रशिक्षित बेरोजगार संघ से जुड़े प्रशिक्षित गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में इकट्ठा हुए और यहां से जुलूस-प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इसके बाद जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया। सभा में संघ के अध्यक्ष संदीप शाह ने कहा कि योग प्रशिक्षित लंबे समय से पहली से 12वीं कक्षा तक योग को अनिवार्य विषय कर प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने योग विषय में पदों का सृजन और शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने की मांग भी उठाई। इस मौके पर संघ के सचिव शांति प्रसाद नौटियाल, राहुल बिष्ट, बबीता नेगी, रोहित बिष्ट, अर्चना खंतवाल, प्रमोद, गायत्री देवी, कविता, दमयंती, प्रदीप थपलियाल, प्रेम प्रकाश, विभा और मोना रावत आदि मौजूद थे।

साभार https://www.amarujala.com/dehradun/151499892720-gopeshwar-news