उत्तर प्रदेश में बेसिक स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे योगा का पाठ

 उत्तर प्रदेश में बेसिक स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे योगा का पाठ

 उत्तर प्रदेश में बेसिक स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे योगा का पाठ

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों   के बच्चों को इस बार योग का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है।योग को लेकर पहले से ही स्कूलों को निर्देश दिए गए थे मगर इस बार विशेष रूप से योग कराने की बात कही गई है। जुलाई में स्कूल खुलते ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन दिनों डायट  में जिले के योग और व्यायाम शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है। ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों की आपस में प्रतियोगिता भी कराई गई।इस दौरान शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वो बच्चों को योग कराने के साथ साथ उनको योग प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कराएं। ताकि यह बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन कर सकें।