योग ग्राम के रूप में विकसित होंगे देश के 500 गाँव

 योग ग्राम के रूप में विकसित होंगे देश के 500 गाँव

 योग ग्राम के रूप में विकसित होंगे देश के 500 गाँव  भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले देश में 500 गांवों को संपूर्ण योग ग्राम में तब्दील करने के लिए एक कदम उठाया है. इसके तहत हर परिवार के कम से कम एक सदस्य नियमित रूप से योगाभ्यास करेंगे. यह अवधारणा केरल के कुन्नमथानम गांव से आई है, जहां ग्राम पंचायत ने यह पहल की है.आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य समूचे देश में कुन्नमथानम मॉडल को अपनाना है. अधिकारी ने बताया, ‘‘ राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 ने उपचारात्मक पहलुओं की बजाय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और रोगों की रोकथाम पर जोर दिया है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ स्वास्थ्य के लिए योग सबसे उपयुक्त चीज है और नियमित रूप से योग करने से रोगों के बढ़ने में कमी आती है और इसका जीवन प्रत्याशा, शिशु मृत्यु दर तथा मातृत्व मृत्यु दर सहित अन्य पर स्वास्थ्य संकेतकों पर प्रभाव पड़ता है.’’ संपूर्ण योग ग्राम पहल के तहत हर गांव में एक शोध विस्तार इकाई होगी ताकि स्वास्थ्य मानदंड की समय- समय पर माप हो सके. इसके अलावा, मंत्रालय ने इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए- जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद और मैसूर- सहित चार शहरों को चयनित किया है. इन चार नामों को अब प्रधानमंत्री कार्यालय( पीएमओ) को भेजा जाएगा जो एक शहर को चुनेगा और फिर मुख्य कार्यक्रम के आयोजन स्थल का चयन किया जाएगा.